जनपद के बडा देव स्थित जिला महिला चिकित्सालय के समीप एक पेड़ लोगों के लिए खतरा बन चुका था जिसे हटाने को लेकर रविवार को पूरे दिन मशक्कत करनी पड़ी वहीं ट्रैफिक भी बाधित रहा लेकिन शाम को आखिरकार पेड़ हटाने में सफलता मिल ही गई अब ट्रैफिक सुचारू हो गया है लटका हुआ पेड़ लोगों के लिए खतरा बन चुका था कई बार शिकायत के बाद इस पेड़ को आखिरकार आज हटा ही दिया गया