गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र के लकेया बांस टोली निवासी कुछ दिनों से लापता 25 वर्षीय सुंदर ठाकुर का शव सोमवार को एसआई नरेन्द्र सरदार ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप पुलिस छानबीन में जुट गया।मौके पर मृतक के परिजन करन ठाकुर ने बताया कि कुछ दिनों से लापता था इसके बाद सोमवार सुबह 8:00 बजे कुएं से शव बरामद हुआ है।रिपोर्ट आने पर खुलासा होगा।