मुख्यमंत्री जन सहभागिता एवं विद्यालय विकास में सहयोग करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हांसियावास के प्रांगण में भामाशाह के रूप में सोमवार को माडूराम का स्वागत एवं अभिन्नदन किया गया। भामाशाह माडूराम ने विद्यालय विकास में अपने पिता की स्मृति में 22 हजार रुपए का बिट्टी स्पीकर तथा ₹20 हजार मुख्यमंत्री जन सहभागिता में भेंट किए हैं। प्राचार्य ने आभार जताया।