थाना कोतवाली क्षेत्र के रूपपुर निवासी ज्ञानदेवी पत्नी शिशुपाल अपने पुत्र के साथ बीती सोमवार की रात्रि 8 बजे दन्नाहार क्षेत्र के कंजाहार से वापस लौट कर आ रही थी। तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में कट मार दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया है।