मेजर ध्यानचन्द खेल सप्ताह के तहत 29,30,31 अगस्त तीन दिवस कार्यक्रम के तहत मोडावासी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के विभिन्न खेल करवाये गए तथा लगातार तीन दिन तक खेल दिवस के रूप में मनाकर रविवार को समापन किया गया। जिनमें सतोलिया, रुमाल झपट्टा, रस्सा कसी, गोला फेंक, भाला फेंक, कब्बड्डी प्रमुख थे। प्रधानाचार्य सुमन सरावग ने आभार जताया।