गत कई दिनों से लगातार हुई भारी बरसात के कारण तारानगर क्षेत्र में नष्ट हुई मूंग, मोठ की फसल को लेकर वीडियों में कॉमरेड निर्मल प्रजापत ने जारी वीडियों में पीडि़त किसानों की आवाज सरकार तक पहुंचाने के उदेश्य से मूंग व मोठ की फसल बर्बाद होने के साथ-साथ बरसात में बाजरे के सीटों के अंकूरीत होने का वीडियों जारी किया है। आखिर वीडियो में क्या शेयर किया सुने...