अतिरिक्त संचालक, सागर संभाग के कार्यालय द्वारा शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय शनिवार दोपहर 1 बजे जिले के शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सागर जिले के 21 शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में अतिरिक्त संचालक डॉ. नीरज दुबे ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।