भैरूंदा के किसान स्वराज संगठन ने किसानो की अनेक समस्याओं को लेकर भैरूंदा एसडीएम को ज्ञापन सौपा। वही क्षेत्र के किसानो की समस्याओं से अवगत कराते हुए, कहा कि क्षेत्र में सोयाबीन एवं मक्का फसल की अधिक मात्रा में बुआई की गई है, शासन द्वारा एमएसपी पर खरीदी के लिए पंजीयन शुरू करवाया जाए।एमएसपी पर खरीदी की गई,मूंग फसल की राशि का कई किसानों को भुगतान नहीं हुआ।