रोलाडीह गांव स्थित फुटबॉल मैदान में चोरी की मोटरसाइकिल लेकर पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सोमवार शाम पांच बजे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी। बताया जाता है कि रोलाडीह गांव स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता सह मेला में एक युवक चोरी की मोटर साइकिल लेकर पहुंचा था। इस बीच मोटर साइकिल के मालिक ने गाड़ी की पहचान कर ली।