विजयराघवगढ़ में राजकोठी प्रांगण में मां काली की विशाल प्रतिमा की स्थापना कराई गई है जो श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। राजकोठी मां कालिका उत्सव समिति द्वारा यहां नवरात्रि पर्व कर मां काली की प्रतिमा स्थापित कराई गई है। यहां पांडाल में लगातार विविध धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं।