भिंड एसपी असित यादव ने आज सोमवार के रोज दोपहर 2 बजे टोकन के लिए लाइन में लगे किसानों पर लहर के मार्केटिंग सोसाइटी मार लाठी चार्ज करने वाले प्रधान आरक्षक रामराज गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है दरअसल जिले में खाद संकट गहराया हुआ है इसलिए खाद का टोकन लेने के लिए किसान लाइन में खडे थे इसी दौरान प्रधान आरक्ष ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमे चार किसान चोटिल हो गए है