श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा गुरूवार को शाम 05 बजे प्रेमसर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जलालपुरा चौकी सहित जलालपुरा ग्राम का भ्रमण किया गया, इस दौरान स्वच्छता परिसर बंद मिलने, पेयजल टेकरों के उचित रख रखाव नही होने के मामले में पंचायत सचिव खेमराज मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उप सरपंच सहित ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।