भदोखर थाना क्षेत्र के,कनौली मेजरगंज गांव में,आम तोड़ने को लेकर हुई मारपीट के मामले में,पीड़ित महिला सुनीता ने, गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर,मामले का शिकायती पत्र दिया है।और मारपीट करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में,मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पीड़ित महिला के मुताबिक,थाने में शिकायत की गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।