जिले के सभी विकास खंडों में विशेष बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में आम जनता की समस्याओं को सुना जाएगा तथा मौके पर ही उनका समाधान व कार्यवाही की जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनी के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ भी क्षेत्रीय जनता को प्रदान किया जाएगा।