एडीएम प्रबुद्ध सिंह की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं को लेकर मंझनपुर में समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा 27 अगस्त को मंझनपुर में दिए गए धरने के बाद आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत कई गांवों में पानी आपूर्ति की समस्या प्रमुख रही। कूरा मुरिदन, नगिया मई, दिया उपरहार, खोराव, जैसे गांवों में पानी सप्लाई नहीं हो रही है