16 वर्षीय राजनंदनी पिता राजू निवासी ग्राम जरहा तहसील कुरवाई जो घर की छत पर थी और पुराना मकान होने की वजह से रविवार करीब 11:00 छत की पट्टी टूटने से किशोरी गिर गई। जिससे किशोरी घायल हो गई। परिजन किशोरी को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को सागर जिला अस्पताल रेफर किया है।