ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले दूध उत्पादन को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए दुग्ध समिति का गठन किया गया है। जोलसप्पड़ दुग्ध समिति का गठन शुक्रवार के दिन किया गया। समिति अपने क्षेत्राधिकार के ग्रामीण इलाके के दूध उत्पादन की जानकारी दुग्ध अभिशीतन केंद्र को देगी। तदोपरांत केंद्र की तरफ से दूध को ग्राहकों तक पहुंचाने का प्रबंध किया जाएगा।