AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओबैसी सीमांचल न्याय यात्रा के तहत बारसोई पहुँचे जहॉं उन्होंने PWD मैदान में सभा को संबोधित किया। यह मामला शाम साढ़े पाँच बजे का है। इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बलरामपुर विकास के मामले में काफी पिछड़ा हैं ।