स्थानीय पुलिस ने मढ़ौरा बाजार में वाहन जांच के दौरान एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर बुधवार की दोपहर एक बजे जेल भेज दिया । पुलिस ने संबंध में बताया कि थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार वाहन जांच के दौरान थानाकांड संख्या 309/24 के शराब मामले में अभियुक्त बाजिदभोरहां निवासी मंटू नट को गिरफ्तार किया गया और छपरा जेल भेजा गया ।