ऊना मेन बाजार शिव मंदिर की गणेश प्रतिमा का शनिवार को विभौर साहिब में विधिवत विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में भक्तों ने भजन-कीर्तन व जयकारों के बीच उत्साहपूर्वक भाग लिया। फूलों से सजे वाहन पर प्रतिमा ले जाकर पूजा-अर्चना के बाद विसर्जन हुआ। इस मौके पर प्रवीण मेहता, माइकिल मेहता, सागर, शगुन, वाणी, ताणी, बलविंद्र गोल्डी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।