जानकारी बुधवार दोपहर 1 बजे मिली गुआरी में संचालित कैरया केमिकल्स एंड फर्टिलाइज़र्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित कंपनी यह अत्यधिक प्रदूषणकारी एवं संसाधन खपत वाली परियोजना, स्थानीय संसाधनों के और अधिक दोहन तथा क्षेत्र को होने वाली संभावित क्षति को रोकने की दृष्टि से, तत्काल प्रभाव से रोकी जानी आवश्यक है।