चकमथुरा गांव में गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार की देर रात तीन दिवसीय राम कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ. जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व विधायक मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे सामाजिक कार्यकर्ता विकास मंडल ने बताया कि राम विवाह की भव्य झांकी भी प्रस्तुत की गई. कथा के श्रवण के लिए श्रोताओं की भीड़ उमड़ रही है.