पुवायां में उत्तराखंड के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से बुधवार को लूटी गई थार गाड़ी पुवायां में लावारिस हालत में बरामद हुई है। गाड़ी खुटार रोड पर बंद पड़े एक पेट्रोल पंप पर खड़ी मिली।जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी मोहित तोमर से बदमाशों ने रुद्रपुर में थार गाड़ी लूट ली थी। रुद्रपुर पुलिस ने जब गाड़ी की जीपीएस लोकेशन ट्रैक की, तो वह पुवायां क्षेत्र मे मिली।