गोदरी पहाड़ी गांव के समीप ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई है वही दो बच्चे समेत तीन घायल हुए हैं।यह हादसा मेला से लौटते समय हुआ है।रतनगवा गाव मे तीजा त्यौहार में मेले का आयोजन हुआ था। आज 26 अगस्त की सायंकाल 4 बजे पहाड़ी निरपति सिंह गांव निवासी निचकू साकेत की वेटी सुमन साकेत और पतोहू ममता साकेत अपने बच्चों के साथ रतनगवा स्थित मेला घूमने आए थे।