गुना शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 8 से 11 सितंबर तक राज्य स्तरीय शालेय जूडो और बॉक्सिंग प्रतियोगिता होगी। 6 सितंबर को DEO राजेश गोयल ने बताया, व्यवस्थाओं तैयारी को लेकर 6 सितंबर को नोडल खेल केंद्र पर बैठक की गई। प्रदेश के जिलों से आने वाले खिलाड़ियों के रहने खाने एवं सुरक्षा खेल ग्राउंड आयोजन स्थल आदि की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक में दिशा निर्देश दिए गए।