6 लोग हथियार से लैस होकर घर में घुसे गृहस्वामी और उनके दो पुत्रों को बुरी तरह मारपीट कर बेहोश कर दिया,कीमती सामान तोड़ दिए,नगद ₹10 हजार,मोबाइल फोन,और तकरीबन ₹40 हजार की 2 कान की बालियां लेकर चलते बने,साथ ही धमकी देते गए कि 1 सप्ताह के अंदर पूरे परिवार को जान से मार देंगे। कारिपहरी की सरिता किस्कू ने गुरुवार को अपराह्न करीब 2 बजे डुमरी थाना को सूचना दी।