गुरुवार शाम 6 बजे मिली जानकारी भंवरगढ़ प्रशासक का प्रेमलता नागर ने संभाला कार्यभार पंचायती राज विभाग के आदेश की पालना करते हुए ब्लॉक सहायक विकास अधिकारी ने वार्ड पंच प्रेमलता नागर को प्रशासक का पदभार ग्रहण करवा कर के शपथ दिलाई। वही कार्यक्रम में सचिव वार्ड पंच व ग्रामीण मौजूद रहे, वहीं पूर्व उपसरपंच घनश्याम नागर फोर्ड प्रशासक निधि ने आभार जताया।