मंगलवार को कोटला कलां में दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। अजनौली निवासी रूपिंद्र कौर ने पुलिस को दी शिकायत में चेन की कीमत डेढ़ से दो लाख बताई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।