फ़तेहपुर जिले के विजयीपुर क्षेत्र के महावतपुर असहट से जालंधरपुर गांव को जाने वाला मार्ग पिपरहा डेरा के समीप दलदल में तब्दील पड़ा है। आए दिन लोग वहां गिर कर चोटिल हो रहे हैं। सवारियों से भरा ई रिक्शा दल-दल भरें मार्ग में पलट गया। जिसमें सवार लोग मामूली रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने ई रिक्शे को निकलने में मदद की।