झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में जिलेभर में 25 से 31 अगस्त तक सात दिवसीय एरिया डोमिनेशन विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार अभियान के तहत जिले की 59 टीमों में शामिल 218 पुलिस अधिकारी व जवानों ने लगातार कार्यवाही करते हुए विभिन्न अपराधों में 135 आरोपियों को गिरफ्तार किया।