गड़हनी में एक युवती जहर खा करके आत्महत्या करने का प्रयास की है। गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पूरी घटना गड़हनी की है बताया गया कि पिता के द्वारा उसे डांट दिया गया था। जिसपर पर युवती आकर्षित हो गई और जहर खाली युवती की पहचान के रहने वाले मोहम्मद सेराज की पुत्री रोशन तारा है।