मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टॉल प्लाजा के समीप एनएच 27 से डीआरआई की टीम ने 50 लाख रुपए से अधिक का गांजा जब्त किया है। वहीं मौके से गिरफ्तार हुए दो तस्करों के खिलाफ शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि गुवाहाटी से गांजा कि खेप नागपुर भेजा जा रहा था।