9 वर्षीय रितिक प्रजापति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि शांति पत्नी भरत प्रजापति ने गाली-गलौच करते हुए बच्चे की दाहिनी आंख पर घमूसा मारा, जिससे गंभीर चोट आई और आंख से दिखना बंद हो गया। परिजनों ने थाने में शिकायत दी है। परिजनों ने आरोपी पर एफआईआर व कार्रवाई की मांग की।