Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Sep 21, 2024
जमशेदपुर मे युएफसी फैमली की तरफ से इस साल लगातार छठे वर्ष भी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस छठी युएफसी ट्रॉफी 2024 का आयोजन गोलमुरी स्थित युएफसी ग्राउंड में होने जा रहा है। यह फुटबॉल टूर्नामेंट 28 और 29 सितम्बर को आयोजित होगा। इस दो दिवसीय टूर्नामेंट मे कुल 32 टीमें शामिल होंगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष शाही आदिल ने इसकी जानकारी शनिवार को दी है।