जोधपुर शहर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जलसा समिति के उस्ताद हाजी हमीम बख्श की सदारत में राजकीय उम्मेद स्टेडियम से जुलूस रवाना किया गया यह जुलूस उम्मेद स्टेडियम से रवाना होकर ईदगाह तक पहुंचा रास्ते में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया जुलूस में मुस्लिम युवा झंडा लहराने चले पुलिस कमिश्नर की ओर से जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था चॉक चोंध रही