सुंदरनगर शहर के पुंघ में स्थित प्राचीन श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार दोपहर 12 बजे श्री स्कंद महापुराण का विधिवत भव्य कलशयात्रा के साथ धूमधाम से आगाज हुआ,जिसमें भारी संख्या में भक्तजनो ने उपस्थिति दर्ज की।कलशयात्रा फोरलेन से लेकर मंदिर तक आयोजन स्थल तक पहुंची।टेह आयोजन 3 से 10 अगस्त तक मन्दिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।