CMO अयोध्या डॉक्टर सुशील कुमार बानियान ने शनिवार की रात में CHC बीकापुर का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं और लेबर रुम का जायजा लिया और मरीजों से अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। CMOने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और उन्हें बताया कि अस्पताल में मौजूद सभी दवाएं निःशुल्क है, स्टाफ से बताआ कि बाहर से दवा लिखने पर कार्यवाही होगी।