महुआडीह पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर रविवार की सुबह 11:00 बेरमहिया पुल के पास से एक अदद पिकअप वाहन यूपी 57 बीटी 3194 से कुल 09 बोरी पटाखा के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई। रविवार की दोपहर 3:00 बजे CO सिटी संजय कुमार रेड्डी ने जानकारी दी।