विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अलकोपी निवासी होपन मांझी का 39 वर्षीय पुत्र मोहन मांझी पिछले दो माह से इंदौर से लापता है। गुरुवार प्रातः 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार वह विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चलनियां के ठेकेदार प्रकाश सिंह के माध्यम से गत जुलाई माह में ट्रांसमिशन लाइन का काम करने मध्यप्रदेश के इंदौर कमाने गए थे। वह इंदौर स्टेशन से ही लापता हैं।