चौरीचौरा क्षेत्र में ईद-ए- मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी अकीदत और एहतराम के साथ निकाला गया। क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगह जगह जुलूस निकाल कर इस्लाम धर्म के अंतिम पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा सल्ल. अलै. के यौमे पैदाइश पर याद किया। लोगों ने जगह जगह मिलाद का भी एहतमाम किया।