सरवाड़: सरवाड़ सहित क्षेत्र के गोयला, सातोलाव, चांदमा, जावला, शेरगढ़, जडाना आदि अनेक गांवों में आज मंगलवार प्रातः 6 बजे से सायं 7 बजे तक तेजा दशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तेजा दशमी की पूर्व संध्या पर ग्रामीणों बिन्दौलियां निकाली। साथ ही सरवाड़ एवं अनेक गांवों तेजा धाम पर विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुत