सवाई माधोपुर जयपुर रेल मार्ग पर चलने वाली भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस का इंजन मंगलवार को दोपहर फेल हो गया। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई। करीब 2 घंटे बाद ट्रेन रवाना हुई। इंजन फेल होने की वजह से जयपुर सवाई माधोपुर पर चलने वाली अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई । श्री गंगानगर से कोटा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन 25 मिनट तक चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी गई।