कौशाम्बी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मंझनपुर कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीडीओ ने ऋण-जमानुपात की समीक्षा करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी बैंकर्स को मानक के अनुसार ऋण-जमानुपात में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं।