10 लक्षण पर्व पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित गुरुवार रात्रि 8 बजे जैन समाज के गौरव पाटनी ने दी जानकारी श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के तत्वाधान में श्री मुनिसुव्रतनाथ मंदिर में पयुर्षण पर्व के आठवें दिन उत्तम त्याग धर्मदिवस के दिन श्रीजी के पंचामृत अभिषेक-शांतिधारा व पूजन की गई। देर शाम धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मंदिर में महा आरती का भी हुआ आयोजन।