Download Now Banner

This browser does not support the video element.

बैराड़: बैराड़ क्षेत्र के कुपरेडा में मवेशियों द्वारा खेत में खड़ी फसल चराई गई, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की

Bairad, Shivpuri | Oct 3, 2025
खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम कुपरेडा की है। जहाँ 12 बीघा के खेत मे खड़ी बाजरा व सोयाबीन की फसल को मबेशियो ने चर लिया जिससे फ़रियादी को करीब 1 लाख से अधिक का नुकसान हो गया जिसकी शिकायत फ़रियादी ने बैराड़ थाना पहुचकर की है। जहाँ पुलिस ने शुक्रवार शाम 6 बजे रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us