अंजुमन जीनतुल अजा कदीम अलीगढ़ अमहट की ओर से शनिवार शाम 5 बजे कर्बला अमहट में मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस में मौलाना नासिर मेहदी सुलतानपुर ने तकरीर पेश की। मजलिस के बाद अमारी का जुलूस निकाला गया। जुलूस अमहट चौराहे से होते हुए जामा मस्जिद अमहट पहुंचा। यहां हजरत हुसैन के काफिले की मदीना वापसी का मंजर पेश किया गया। जुलूस के दौरान मौलाना आबिस हसन नजफी, मौलान