केशकाल क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपरा अंतर्गत ग्राम पावारास निवासी फरसुराम नेताम अपने घर ने बुधवार की रात जमीन पर सोया हुआ था, सुबह वह नहीं उठा,उसके बिस्तर में एक करायत जहरीला सांप था,फरसु नेताम के चेहरे में आंख के पास सांप के काटने के निशान थे।घर वालो ने सांप को मार दिया।फरसु नेताम को डॉक्टर ने मृत घोषित किया।फरसगांव पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया