क्राइम ब्रांच थाना की पुलिस टीम ने चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद शकील, मोहम्मद शफीक, शम्शुल हसन और दिलशाद के रूप में हुई है। मोहम्मद शकील और शम्शुल हसन दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि मोहम्मद शफीक और दिलशाद कानपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यह कार्रवाई एसीपी सुनील श्रीवास्तव की देखरेख में हुई।