जिला प्रशासन ने यह जानकारी शुक्रवार शाम 5 बजे दी, आपको बता दें कि धराली और तेलगाड में आई प्रलयकारी बाढ़ से हर्षिल में भागीरथी नदी का जलप्रवाह अवरुद्ध हो गया था। जिस कारण हर्षिल हेलीपैड पास अस्थाई झील बन गई थी। साथ ही गंगोत्री राजमार्ग हर्षिल व धराली के बीच जलमग्न हो गया ।