बामन टुकड़ा में गौ सेवा का नया अध्याय: संतों के सान्निध्य में लक्ष्मी नारायण गौशाला का भूमि पूजन, सैकड़ो गौ भक्तों रहे उपस्थित आमेट-केलवा मुख्य सड़क के किनारे स्थित, बामन टुकड़ा में श्री लक्ष्मी नारायण गौ सेवा समिति के लिए आरक्षित भूमि पर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 सीताराम दास महाराज के शुभ आशीर्वाद और विधिविधान के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ।